लखनऊ- महंगाई ने आम लोगों की थाली से दाल और सब्जी की मौजूदगी को बहुत ही सीमित कर दिया है, लेकिन सरकार के मंत्री इस मुद्दे पर कुछ अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बढ़ती महंगाई के सवाल पर कहा कि कहीं भी दाल 100 रुपए प्रति किलो से अधिक दाम पर नहीं बिक रही है। मंत्री के इस बयान पर सरकार की किरकिरी हो रही है और विपक्ष ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के दर्द से अनजान है। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, कि कृषि मंत्री का दाल को लेकर दिया गया यह बयान महंगाई से जूझ रही जनता का उपहास है। सरकार को खुद ही नहीं पता कि बाजार में आटे-दाल का क्या भाव है। बता दें कि कृषि मंत्री शाही प्राकृतिक खेती और कृषि विज्ञान पर आगामी 19 जुलाई को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम के सिलसिले में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे।
इसी दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि सरकार कह रही है कि दलहन का उत्पादन 33 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले दाल 200 रुपए किलो इसी शहर में बिकी है। इस पर कृषि मंत्री शाही ने कहा, “कहीं 200 रुपए किलो दाल नहीं है। आप यह गलत सूचना दे रहे हैं। 100 रुपए किलो से ज्यादा कहीं दाल नहीं है। इस पर पत्रकारों ने जब एक साथ सवाल शुरू किए तो मंत्री शाही हंसने लगे। उनके सहयोगी राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मुस्कुराते हुए उनके कान में कुछ कहते दिखे।
बता दें कि राजधानी लखनऊ और नोएडा जैसे शहरों में अरहर की दाल 180 रुपए से लेकर 220 रुपए किलो तक के भाव में बिक रही है। दाल की बढ़ती कीमतें आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: आसमान छू रहीं सब्जी की कीमतें, टमाटर 100 के पार… तो आलू-प्याज के भाव निकाल रहे आंखों से आंसू!