छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके कांकेर में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छोटे बेठीया में मुठभेड़ के दौरान 8 लाख की इनामी महिला नक्सली रीता मड़ियाम को मार गिराया गया है। जवानों ने घटनास्थल से सर्च ऑपरेशन के दौरान कई हथियार भी बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें- सांपों के जहर से जुड़े मामले में ED की लखनऊ यूनिट का एक्शन, यूट्यूबर एल्विश यादव को भेजा समन
माड़ इलाके में नक्सली सक्रिय
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मुठभेड़ बिनागुंडा थाना क्षेत्र से करीब 12 किलोमीटर दूर नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले इलाके में हुई है. इस माड़ इलाके में नक्सलियों के PLGA कंपनी नंबर-5 के नक्सलियों की काफी सक्रियता है. पुलिस को मिली सूचना के बाद यह ऑपरेशन लॉन्च किया गया और बाकायदा जवानों को इस मुठभेड़ में सफलता भी मिली. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने का दावा भी पुलिस अधिकारियों की तरफ से किया गया है।
सर्चिंग के दौरान मिला शव
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से कुछ देर बाद वहां से नक्सली फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ।
मौके से हथियार और दैनिक चीजें बरामद
इसके अलावा घटनास्थल से एक 303-रायफल, एक 315 बोर की राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सलियों का देसी हथियार और विस्फोटक सामान के साथ दैनिक सामान बरामद किया है।
नक्सलियों ने शुरू की थी गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बिनागुंडा थाना क्षेत्र के जंगल में कांकेर DRG, बस्तर फाइटर्स और बीएसएफ की 30वीं और 94वीं बटालियन के जवान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। दल जब बीनागुंडा गांव के जंगल में था, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
अब तक 137 का एनकाउंटर
बीते 6 महीनों में अब तक बस्तर पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में 137 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान 498 चरमपंथी भी गिरफ्तार किए गए हैं और 461 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।