वाराणसी- आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपनी रौब जमाने का शौक इस कदर हावी हो गया है कि वे सही और गलत का फर्क भी भूल गए हैं। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान BHU से एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। जहां इस बार मिर्जापुर वेब सीरीज के म्यूजिक के साथ एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथियों के साथ BHU सिंह द्वार के सामने बैठकर सिगरेट का धुँआ उड़ाता नजर आ रहा है। वीडियो में युवक 4 पहिया वाहन पर बैठकर सिंह द्वार के सामने बेफिक्र अंदाज में चक्कर भी लगाता हुआ दिखाई दे रहा है।
BHU सिंह द्वार के सामने इस मनबढ़ युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय, जो अपनी गरिमा और संस्कृति के लिए जाना जाता है, इस प्रकार की घटनाओं से इसकी छवि और छात्रों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, इस वीडियो के मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट, छेड़खानी, धमकी, और धोखाधड़ी के 3 केस दर्ज हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी समेत 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि BHU जैसा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ऐसी घटनाओं से अपनी गरिमा और संस्कृति पर आंच नहीं आने देना चाहता। इस प्रकार के कृत्यों से न केवल विश्वविद्यालय की छवि खराब होती है, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि इस प्रकार की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:- सांपों के जहर से जुड़े मामले में ED की लखनऊ यूनिट का एक्शन, यूट्यूबर एल्विश यादव को भेजा समन