Unnao News- उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही बस ने कैंटर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। वहीं, सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए संवेदना जताई है और आलाधिकारी को मौके पर पहुंचकर घायलों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं, उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी हादसे को लेकर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में डीसीएम और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के साढ़े 4 बजे सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दूध के कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर ग्रामीण और पुलिस कर्मी पहुंचकर राहत में जुटे हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की ओर से घायलों की सूची जारी कई गई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमेठी- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, 12 घायल
जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बर
0515-2970766
0515-2970767
टोल फ्री नंबर 1077
9651432703
9454417447
8081211297
बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया के मुताबिक हादसा बुधवार करीब 4.30 बजे हुआ। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक दूध के कंटेनर में पीछे से जा घुसी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। इस हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्नाव डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं।