Ayodhya News– अयोध्या में सोमवार देर रात प्रयागराज हाइवे पर ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से डीसीएम में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस का कहना है, कि स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की थी, पर आग पर काबू नही पा सके।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के मशहूर कवि ‘नरेश सक्सेना’ डिजिटल अरेस्ट, 6 घंटे तक साइबर ठगों ने बनाया शिकार, जानिए पूरा मामला!
डीसीएम का टायर फटने से हुआ हादसा
यूपी में अयोध्या में सोमवार रात ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान डीसीएम चालक वाहनों के बीच में फंसा रह गया और उसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। किसी तरह सूचना मिलने पर पहुंची, पुलिस ने आग बुझाने के बाद चालक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पुलिस के मुताबिक लखनऊ-गोरखपुर एनएच 27 से होकर बीकापुर की तरफ जा रहे, डीसीएम का टायर अचानक फट गया था। इसके बाद डीसीएम नियंत्रित होकर दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी, कि डीसीएम के इंजन में आग लग गई और देखते-देखते वाहन धूं-धूं कर जलने लगा।
यह भी पढ़ें- आगरा में हैवानियत- आरी से कई टुकड़े में काटी गई प्रेमी युवक की लाश, प्रेमिका सहित 4 लोग गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने किया था आग बुझाने का प्रयास
अयोध्या कोतवाली निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया, कि डीसीएम चालक की पहचान रवि शंकर मिश्रा के रूप में हुई है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। डीसीएम थाना पूराकलंदर बिरौली महमूदपुर निवासी संतोष वर्मा का है। प्रथमदृष्ट्या घटना टायर फटने के बाद हुई है। उन्होंने बताया, कि चालक को निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।