भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही देश के खिलाड़ियों ने एक ही महीने में मेंस और विमेंस दोनों पुरस्कार जीते हैं।
ये भी पढ़ें- T-20: दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया, अभिषेक शर्मा बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
बुमराह के अलावा रोहित भी हुए थे नॉमिनेट
मेंस कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज भी नॉमिनेट हुए थे, जबकि विमेंस कैटेगरी में इंग्लैंड की मैया बाउचियर और श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने दावेदारी में शामिल थीं।
टी-20 वर्ल्ड कप में की थी शानदार इकोनॉमी से बॉलिंग
भारत के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए शानदार इकोनॉमी के साथ 15 विकेट झटके थे। टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8 मैचों में 4.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 15 विकेट लिए थे। वह टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर रहे। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे थे।
भारत पहली टीम बनी थी जिसने टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम का कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने सभी आठ के आठों मुकाबले जीते थे।