पीलीभीत- यूपी में भारी बारिश की चलते नदियां उफान पर हैं। बारिश की वजह से कई सड़कें बह गई हैं तो वहीं पीलीभीत में रेलवे ट्रैक पर बनी एक पुलिया भी तेज पानी के कटाव में बह गई, जिससे केवल रेल की पटरियां हवा में लटकी रह गई हैं। लोग इस पुलिया पर चलकर दूसरी तरफ जा रहे हैं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कटाव पीलीभीत जंक्शन से मैलानी जंक्शन तक बने रेलवे ट्रैक पर हुआ है।
शाहगंज स्टेशन और संडई हॉल्ट के बीच बहने वाले सकरिया नाले के उफनने से पुलिया पानी में बह गई, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। रेल ट्रैक पर आए इस खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने पीलीभीत होकर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। इसी तरह पीलीभीत से टनकपुर जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। पीलीभीत में शारदा नदी में आई बाढ़ से सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बाढ़ का पानी कई गांवों के अंदर घुस चुका है, जिससे खेत डूब चुके हैं और फसलें बुरी तरह तबाह हो गई हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, करीब 20 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। बाढ़ के चलते जनपद में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें।
यह भी पढ़ें:- सावन ही नहीं बल्कि कल से बंद हों मीट की दुकानें, अधिकारियों को चेतावनी, जानिए क्या बोले भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर