ब्रिटेन में नई सरकार के कार्यभार संभालते ही भारत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत और ब्रिटेन लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए इसी महीने अगले दौर की वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें- बजाज ऑटो ने उतारी दुनिया की पहली CNG बाइक ‘फ्रीडम 125’, नए फीचर्स जानने के लिए पढ़ें ये खबर
दोनों देश एक दूसरे के संपर्क में
ब्रिटेन के सीनियर अधिकारी ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को लेकर कहा है कि इस पेंडिंग मुद्दे को सुलझाने और वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए इस महीने अगले दौर की बैठक हो सकती है। एफटीए के लिए भारत-ब्रिटेन वार्ता जनवरी 2022 में शुरू हुई थी। दोनों देशों में आम चुनाव की वजह से 14वें दौर की वार्ता रुक गई थी। अधिकारी ने कहा है कि दोनों देश एक दूसरे के संपर्क में हैं।
ब्रिटेन के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी और कहा था कि वो दोनों पक्षों के लिए लाभकारी एफटीए को पूरा करने के लिए तैयार हैं। दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन FTA को शीघ्र पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति व्यक्त की।
ब्रिटेन भी भारतीय बाजारों में खोज रहा है अवसर
दरअसल ब्रिटेन भी भारतीय बाजारों में दूरसंचार, कानूनी और वित्तीय सेवा (बैंकिंग और बीमा) जैसे क्षेत्रों में अधिक अवसरों की तलाश कर रहा है। दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआइटी) पर भी बातचीत कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि समझौते को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और भारतीय पेशेवरों के लिए वीजा की संख्या में कटौती जैसे समायोजन के साथ लेबर पार्टी इसे मंजूरी दे सकती है।
बीते कुछ सालों से भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। भारत के साथ FTA ब्रिटेन के दोनों दलों के ही मुख्य चुनावी एजेंडे में शामिल रहा है। वैसे बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए की डेडलाइन 2022 की दिवाली थी, लेकिन इस पर अब तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है।