Bulandshahr News- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग की तरफ से 110 साल के संत के खिलाफ 13 लाख रुपए की फर्जी आरसी जारी कर दी। स्थानीय विधायक संजय शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अफसरों ने विभाग की गलती मानी। बता दें, कि फर्जी आरसी जारी करने के बाद तहसील की टीम आश्रम की कुर्की भी करने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें- गैंगरेप के आरोपी ने महिला की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, जमानत पर जेल से आया था बाहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बिजली विभाग ने संत संन्यासी बाबा उर्फ डलुआ को 13 लाख की फर्जी आरसी जारी कर विभाग के चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया। जब संत ने विद्युत विभाग के अफसरों से गुहार लगाई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। बार-बार चक्कर लगाने के बाद चीफ इंजीनियर ने शिकायत के बाद एक्सईएन को जांच के आदेश तो दिए लेकिन, कोई निस्तारण नहीं हुआ। जब संत ने अनूपशहर विधायक संजय शर्मा से पूरे मामले की शिकायत की, तो विधायक ने मामले में हस्तक्षेप किया। विधायक के हस्तक्षेप के बाद अफसर हरकत में आए और आनन-फानन में आरसी वापस कर दी।
पूरे मामले पर विधायक संजय शर्मा का कहना है, कि किसी का भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली विभाग के अफसरों को सख्त चेतावनी दी गई है, कि भविष्य में इस प्रकार की घटना पर शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में चीफ इंजीनियर राहुल अग्रवाल का कहना है, कि विधायक की शिकायत के बाद एक्सईएन को आरसी वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।