Varanasi News- वाराणसी का सारनाथ महाबोधि मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। सारनाथ में भगवान बुद्ध की जीवनी एक नए स्वरूप में नजर आएगी। लाइट एंड साउंड शो नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा। हिंदी-अंग्रेजी के साथ लोग पाली भाषा में भी भगवान बुद्ध की जीवनी को देख और समझ सकेंगे। उप-निदेशक पर्यटन आर के रावत के अनुसार इसके निर्माण में लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
बता दें, कि सारनाथ में भगवान बुद्ध के सारे प्रसंग को समेटे हुए लाइट एंड साउंड शो का संचालन किया जा रहा है। जिसको अब उच्च तकनीक से करने की तैयारी की जा रही है। लाइट एंड साउंड शो नए कलेवर में दिखाई और सुनाई देगा। जहां एनालॉग डिजिटल सराउंडिंग सिस्टम और एडवांस्ड लेज़र तकनीक से इस शो को दिखाया जाएगा। ख़ास बात यह है, कि दीपावली के पहले पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो शुरु करने का प्रयास पर्यटन विभाग की तरफ से किया जा रहा है। यहां पर भगवान बुद्ध की जीवनी और उनसे जुड़े प्रसंग थ्री-डी इफ़ेक्ट में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ की नगरी भगवान जगन्नाथ की आराधना में हुई लीन, हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष, रथयात्रा मेला शुरू
उप-निदेशक पर्यटन आर के रावत के अनुसार लाइट एंड साउंड शो के पुराने स्क्रिप्ट को बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवनी लाइट एंड साउंड शो के द्वारा लगभग 35 से 40 मिनट में पर्यटकों को दिखाई देगी। शो हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगा, लेकिन भविष्य में इसमें पाली भाषा का भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया, कि लगभग 18 करोड़ रुपए की लागत से लाइट एंड साउंड शो को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत एनालॉग नार्मल की जगह, एनालॉग डिजिटल सराउंड सिस्टम और एडवांस लेज़र बेस्ड तकनीक से लाइट एंड शो दिखाया जाएगा। नई टेक्नॉलजी से संचालित होने वाले शो में आवाज और पिक्चर की क्वालिटी काफी उच्च गुणवक्ता की होगी।