नई दिल्ली: हाथरस में सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के कारण 121 लोगों की मौत हो गई, अब इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि करीब 15 से 16 लोग मुंह बांधकर सत्संग में पहुंचे थे। उन लोगों ने श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी जहरीले पदार्थ का स्प्रे किया। जिससे भगदड़ मच गई।
सूरजपाल जाटव के वकील भोले बाबा ने कहा कि कुछ लोग भोले बाबा (सूरजपाल) की लोकप्रियता से ईर्ष्या रखते थे। जिसके चलते साजिश के तहत हाथरस की घटना को अंजान दिया गया। एपी सिंह ने दावा किया कि इस घटना के कुछ गवाहों ने हमने संपर्क किया है। उन्होंने दावा किया कुछ अज्ञात लोग बोतल में जहरीला स्प्रे लेकर छिड़कते हुए भागे। जिससे वहां भगदड़ मची। यह पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा है। सिंह ने कहा कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसी बात की पुष्टि हुई है। इस घटना के पीछे कौन साजिशकर्ता हैं? SIT को इस विषय पर भी जांच करनी चाहिए।
साथ ही वकील एपी सिंह ने यह भी दावा किया कि मौके पर साजिश रचने वाले लोगों के भागने के लिए वाहन भी खड़े थे। इस बात के मेरे पास सबूत हैं, और हम पेश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि गवाहों ने नाम न बताने का अनुरोध किया है। हम उनके लिए सुरक्षा की मांग करते हैं। कानून पर विश्वास जताते हुए एपी सिंह ने कहा कि मरने वाले सभी लोग बाबा के हैं, लेकिन मारने वाला कौन हैं? इस बात का पता लगाना है।