Chirtakoot News- भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से तपोभूमि चित्रकूट आए हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज ने भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन और पूजन किए। इस अवसर पर उन्होंने धार्मिक स्थलों के चहुमुखी विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। वहीं, हाथरस कांड पर बोलते हुए महंत राजू दास ने कहा, कि हृदय विदारक घटना के लिए तथाकथित महात्मा भोलेबाबा जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसे पर सूरजपाल जाटव का बयान, आचार्य सत्येंद्र दास ने किया पलटवार जानिए क्या बोले पुजारी!
महंत राजू दास ने हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना के लिए तथाकथित महात्मा भोलेबाबा को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि भारत आस्था का देश है। संतों के चोले का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए। सूट बूट वाले बाबा संतों का अपमान कर रहे है। कहा कि सूट बूट वाले बाबाओ के खिलाफ भी यूपी के सीएम योगी का बुलडोजर चलना चाहिए। इसके अलावा चित्रकूट के विकास पर चर्चा करते हुए महंत राजू दास ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट का कायाकल्प हुआ है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या- राहुल गांधी के बयान को लेकर साधु-संतों में नाराजगी, बोले- संसद में हाथ जोड़कर मांगे माफी
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बनारस की तर्ज पर चित्रकूट का पर्यटन विकास करने की मांग की है। साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा के हार पर चर्चा करते हुए, महंत राजू दास ने कहा कि हार का सिर्फ एक ही कारण है, कि भगवान श्री राम ने भाजपा को संदेश दिया है कि अब अयोध्या का सारा काम हो गया है, अब मथुरा चलने की बारी है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, महामंत्री अश्वनी अवस्थी, जिला मंत्री रामबाबू समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।