श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक मिशन जम्मू-कश्मीर को लेकर जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए प्रदेश भाजपा संगठन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जेपी नड्डा संगठन की बैठक में शामिल होने के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रदेश कार्यसमिति के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह,प्रदेश के चुनाव प्रभारी जी कृष्णा रेड्डी, जम्मू-कश्मीर प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंदर रैना सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: BJP संगठन में बड़ा फेरबदल, 24 राज्यों में नए संगठन प्रभारी व सह प्रभारियों की हुई नियुक्ति!
नड्डा के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि पूरे देश में प्रदेश कार्यसमिति की बैठकें हो रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां बैठक में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह 50 साल बाद हुआ है कि लगातार तीसरी बार किसी पार्टी की सरकार बनी हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी साल के 365 दिन एक मिशन के तहत काम करने वाली पार्टी है। संगठन के कार्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए ,हम लोग बैठकें करते रहते हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अबकी बार भाजपा ने लोकसभा की 2 सीटें जीती हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। जिसके चलते बैठकों का दौर लगातार जारी है।