जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। यहां के मोदरघम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने मोर्चा संभाला और कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर रखा है। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान बलिदान हो गया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरा
दरअसल सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था, कि मोदरघम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद भारतीय सेना ने राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसटीएफ टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आंतकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ आता देख गोलियां दागी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलहाल आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।