चेन्नई: तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार शाम बाइक सवार अज्ञात हमलावरों में धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमलावरों ने हत्या की वारदात को शाम करीब 7 बजे अंजाम दिया। घटना के समय के. आर्मस्ट्रॉन्ग अपने वेणुगोपाल स्ट्रीट स्थित आवास के बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया, आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने बसपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया।
वहीं, आज शनिवार को बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर स्थित राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के सामने एकत्रित हुए। यहां सभी जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। बसपा कार्यकर्ताओं ने के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या का जिम्मेदार तमिलनाडु पुलिस और वहां की सरकार को बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
#WATCH तमिलनाडु: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया।
समर्थक बहुजन समाज पार्टी(BSP) अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। pic.twitter.com/nphZuOQWyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2024
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 हमलावर 2 बाइकों पर सवार होकर आए थे। सभी के पास धारदार हथियार थे। सरेआम इस प्रकार से बसपा नेता की हत्या होने से तमिलनाडु की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमों का गठन किया है। साथ ही शुक्रवार की रात को ही पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी से पूछताछ जारी है।
2006 में तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष बने थे के.आर्मस्ट्रॉन्ग
के.आर्मस्ट्रॉन्ग ने तमिलनाडु की वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने के बाद चेन्नई में वकालत करते थे। उन्होंने 2006 में निगम पार्षद का चुनाव जीता। तभी उन्हें तमिलनाडु बसपा का अध्यक्ष बनाया गया था। 2011 में आर्मस्ट्रॉन्ग ने तमिलनाडु की कोलाथुर विधानसभा सीट से विधायकी का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु में भले ही बसपा का खास जनाधार न हो लेकिन के.आर्मस्ट्रॉन्ग की पहचान एक बड़े दलित नेता के तौर पर होती थी।
मायावती के.आर्मस्ट्रॉन्ग के परिजनों से करेंगी मुलाकात
शुक्रवार को हमले में जान गंवाने के बाद, बसपा सुप्रीमो मायावती आज शनिवार की शाम दिवंगत के.आर्मस्ट्रॉन्ग के परिजनों से मुलाकात करेंगी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्राँग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।