Kanpur News- कानपुर में दिनदहाड़े बीच चौराहे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से लोगों में दहशत है। स्थानीय लोगों के अनुसार अवैध स्टैंड पर कब्जे को लेकर मृतक और हत्यारोपी से पुराना विवाद था। स्टैंड संचालक की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु- बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या पर मायावती ने जताया आक्रोश, सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीच चौराहे पर एक व्यक्ति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, पुलिस अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है। जानकारी के अनुसार नौबस्ता चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी होने के बावजूद आरोपी हत्या कर फरार हो गए। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय हरीकरन सिंह स्टूल पर बैठे हुए थे, तभी एक बदमाश ने तमंचे से गोली मार दी। जिसके बाद हरी करन सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उनको सरकरी अस्पताल हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृकत के परिजनों को सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल जाटव पर फूटा मायावती का गुस्सा, कहा- ‘ऐसे बाबाओं के विरुद्ध हो कार्रवाई’
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हत्या की वारदात
बताया जा रहा है, कि हरीकरन और हत्यारे के बीच स्टैंड चलाने को लेकर पुराना विवाद था। आज यह हत्या भी अवैध स्टैंड चलाने को लेकर ही हुई है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया, कि आज सुबह नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज द्वारा साक्ष्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं।
Encounter के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
डीसीपी दक्षिण ने बताया, कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई थी। सयुक्त टीम की देर शाम हुई मुठभेड़ में सौरभ सचान पुत्र भूप नारायण सचान को पकड़ लिया गया है। आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। आरोपी गांव दहेली थाना रेउना का रहने वाला है।