देश की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने ऐसा कमाल किया है, जो अभी तक विश्व में किसी ने नहीं किया है। बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ‘फ्रीडम 125’ लॉन्च की है। इसकी कीमत 95,000 से 1.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- खत्म हो सकती है ट्रेन में वेटिंग टिकट की समस्या, रेलवे ने बनाया शानदार प्लान !
बाइक में दिए गए ये फीचर्स
इसमें फुल्ली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं।
कंपनी ने इस बाइक में 125 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की कैपेसिटी का CNG टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल और सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है। वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी जाती है। बाइक को पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चलाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है, जिसमें मोड चेंज करने का बटन है।
कंपनी ने बाइक को कुल 3 वेरिएंट्स में पेश किया है, जोकि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। ये बाइक 7 रंगों में उपलब्ध है। इसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड रंग शामिल हैं।