Lucknow News- तमिलनाडु के चेन्नई में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कें. आर्मस्ट्रांग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में बसपा सुप्रीमों मायावती ने आक्रोश जाहिर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मायावती आज परिजनों से मुलाकात करेंगी।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसे के बाद सूरजपाल जाटव पर फूटा मायावती का गुस्सा, कहा- ‘ऐसे बाबाओं के विरुद्ध हो कार्रवाई’
बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष कें आर्मस्ट्रांग की चेन्नई में बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उनके घर के पास 6 लोगों ने मिलकर चाकू से हमला किया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तमिलनाडु सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आक्रोश व्यक्त किया है।
तमिलनाडु प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष कें आर्मस्ट्रांग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जिसको लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आक्रोश जाहिर किया है। मायावती ने कहा, कि नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है। पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।
रणनीति बनाकर आए थे हत्यारे
बता दें, कि आर्मस्ट्रांग जब पेरंबूर के पास सेम्बियम में भीड़भाड़ वाले इलाके में अपने घर के पास दोस्तों और समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम करीब 7 बजे तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और इस घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है, कि जब तक बीएसपी नेता के करीबी उन्हें बचाने के लिए दौड़कर पहुंच पाते, तब तक अपराधी उन पर हमला कर खून से लथपथ करके भाग गए।
जानिए कब जुड़े पार्टी से आर्मस्ट्रांग
पेशे से वकील के आर्मस्ट्रांग ने साल 2006 के स्थानीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। 2007 में उन्हें बीएसपी की राज्य इकाई का सदस्य बनाया गया था। तब से वे लगातार तमिलनाडु में बीएसपी को मजबूत करने में जुटे हुए थे। सूत्र बताते, हैं कि वह यूपी बीएसपी कार्यालय भी आ चुके हैं। बैठक में हिस्सा भी ले चुके हैं।