Meerut News- यूपी के मेरठ जिले में पिता और पुत्री ने एक साथ आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो, पिता आर्थिक तंगी की वजह से बेटी के लिए स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रहा था। बेटी का एडमिशन नहीं हो पा रहा था, इसी वजह से पिता और पुत्री ने ऐसा कदम उठाया। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, चिंदौडी गांव के जोगेंद्र प्रजापति मजदूरी करते थे और वर्तमान में उसका काम ठीक से नहीं चल रहा था। गुरुवार को उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी खुशी के साथ आत्महत्या कर ली। उन दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं और पिता और पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है, कि जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जोगेंद्र के तीन बेटी और दो बेटे हैं। जिनमें 16 साल की बेटी सबसे बड़ी थी। वह गांव के ही सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10 वीं पास कर चुकी थी।
यह भी पढ़ें- प्रमोशन के नाम पर शिक्षिका से डेढ़ लाख रुपए की मांग, मंत्री असीम अरुण से शिकायत के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
वहीं, एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया, कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया, कि घटना बेहद ही दुःखद है। अब तक की पड़ताल के बाद यही बात निकलकर आई है, कि पारिवारिक विवाद के कारण ऐसा कदम उठाया गया। पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है।