नई दिल्ली- केंद्रीय मंत्री और NDA के वरिष्ठ नेता चिराग पासवान ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जन्मदिन पर एक खास याद साझा की। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनके पिता न केवल राजनीतिक सहयोगी थे, बल्कि सच्चे दोस्त भी थे। चिराग ने बताया कि उनके पिता और पीएम मोदी के बीच का संबंध केवल राजनीतिक नहीं था, बल्कि एक गहरा और व्यक्तिगत संबंध भी था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने पिता के रिश्ते को याद करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा NDA के अपने सहयोगियों के दीर्घकालिक अनुभव और ज्ञान का बहुत सम्मान किया। मोदी कैबिनेट में रामविलास पासवान का योगदान महत्वपूर्ण था, और नरेंद्र मोदी ने उनका बहुत सम्मान किया।
चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी और उनके पिता के बीच का रिश्ता बेहद खूबसूरत था। उनके बीच एक राजनीतिक परिचय से कहीं अधिक एक व्यक्तिगत परिचय था। 2014 में मोदी सरकार में पहली बार रामविलास पासवान को मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली।चिराग ने बताया कि वर्ष 2020 में जब पीएम मोदी बिहार आये, तो सबसे पहले उनके पिता को याद करते हुए कहा कि वह अपनी आखिरी सांस तक पीएम के साथ रहे। चिराग ने कहा कि जब भी पीएम मोदी सार्वजनिक रूप से उनके पिता के योगदान की सराहना करते थे, तो यह उनके परिवार के लिए बहुत गर्व की बात होती थी।
पीएम मोदी ने हमेशा रामविलास पासवान के हर प्रयास की प्रशंसा की और उन्हें अपना दोस्त, साथी और करीबी सहयोगी बताया। चिराग पासवान ने याद किया कि जब उनके पिता अस्पताल में भर्ती थे, तब पीएम मोदी ने परिवार के प्रति कितनी देखभाल और चिंता दिखाई थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के व्यापक अनुभव का पूरा लाभ उठाया, जो राजनीति में 5 दशकों से अधिक समय तक और 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के दौरान प्राप्त हुआ। पासवान के ज्ञान और योगदान के प्रति मोदी का सम्मान स्पष्ट है, जो उनके सहयोगियों की बुद्धिमत्ता को महत्व देने और सम्मान देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें:- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोध में बड़ा खुलासा, इंसानों के व्यवहार ने घातक बैक्टीरिया को बनाया महामारी