ब्रिटेन में शुक्रवार को सत्ता परिवर्तन हो गया। 14 साल बाद लिबरल पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लेबर पार्टी के 61 साल के कीर स्टार्मर देश के 58वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के साथ ही पारस्परिक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक व रचनात्मक सहयोग की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन चुनाव 2024: ऋषि सुनक ने स्वीकारी हार, जानें कौन हैं कीर स्टार्मर, जो बनने जा रहे अगले PM !
ऋषि सुनक ने हार स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
लेबर पार्टी की इस जीत के बाद भारतवंशी ऋषि सुनक ने अपनी हार स्वीकारते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस आम चुनाव में लेबर पार्टी को बंपर जीत मिली है। पार्टी ने कुल 650 में से 412 सीटों पर जीत दर्ज की है। ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है। उधर, कंजर्वेटिव पार्टी मात्र 120 सीटों पर ही सिमट गई। यह कंजर्वेटिव पार्टी की पिछले 200 सालों में सबसे बड़ी हार है।