आने वाले समय में ट्रेन में वेटिंग का झंझट खत्म हो सकता है। इसके लिए रेलवे ने एक शानदार प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे के इस प्लान के तहत, आगामी 2 सालों में वेटिंग की जगह सबको कंफर्म टिकट मिल सकता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा नॉन एसी कोच में चलने वाले लोगों को होगा, क्योंकि ज्यादातर यात्री स्लीपर और जनरल डिब्बों में ही सफर करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये प्लान तैयार किया है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo आखिर क्यों हो गया बंद, को-फाउंडर्स ने बताई इसकी असली वजह
बता दें कि भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेनों में सफर करते हैं। त्योहारों पर ये भीड़ दोगुनी हो जाती है। ऐसे में रेलवे ने 2026 तक 10 हजार स्लीपर कोच बनाने का फैसला किया है। साथ ही 5 हजार जनरल डिब्बे भी लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी और वेटिंग टिकट की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
क्या है प्लान ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्तवर्ष 2024-25 में 4,485 नॉन एसी कोच तैयार करने का प्लान है। अगले वित्तवर्ष 2025-26 में भी 5,444 नॉन एसी कोच बनाए जाएंगे। कोचों को जोड़ने के बाद ट्रेनों में 72,000 सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने 5,300 जनरल कोच लगाने की भी तैयारी कर ली है।
जनरल कोच में बढ़ेंगी सुविधाएं
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रेलवे ने 2,605 अमृत भारत जनरल कोच बनाने की तैयारी की है। इसमें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा 1,470 नॉन एसी स्लीपर कोच, 323 सिटिंग कम लगेज रैक कोच, अमृत भारत कोच, 32 हाई कैपिसिटी वाली पार्सल वैन, 55 पैंट्री कार भी लॉन्च करने की तैयारी है।