Shamli News- उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कारनामा चौंकाने वाला है। घर में कोई बिजली कनेक्शन मीटर नही होने पर भी मालिक को 2 लाख रुपयों की वसूली का नोटिस भेज दिया है। शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा उसको परेशान किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने जांच-पड़ताल के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत- शव से जेवरों की करते थे चोरी, सजा देने की जगह DCP ने चेतावनी देकर छोड़ा
यूपी के शामली जिले में विद्युत विभाग का अजब कारनामा देखने को मिला है। यहां पर बगैर विद्युत कनेक्शन के लिए एक व्यक्ति को 2 लाख से अधिक का रिकवरी नोटिस दिया गया। उसके बाद उस पर रिकवरी भरने का भी दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया, कि रिकवरी जारी होने के बाद उसकी सुनवाई के बजाय उसे परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने डीएम से मामले की शिकायत की है।
जिलाधिकारी ने दिए जांच-पड़ताल के आदेश
बताते चलें, कि कैराना के मोहल्ला आलखुर्द निवासी मंजूर हसन शुक्रवार को डीएम से शिकायत करने के लिए शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा था। उसने बताया, कि उनके नाम पर कोई विद्युत कनेक्शन नहीं है। इसके बावजूद 2 लाख 139 रुपए की रिकवरी उनके नाम पर भेजी गई है। शिकायतकर्ता ने बताया, कि उक्त रिकवरी से उनका कोई वास्ता नही है, क्योंकि जिस मकान पर संबंधित विद्युत मीटर लगा हुआ है, वह उसमें नहीं रहता और न ही कनेक्शन उसके नाम पर है। शिकायकर्ता ने डीएम को यह भी बताया कि पूरे मामले से अवगत कराने के बावजूद भी कर्मचारी उसे तंग व परेशान कर रहे हैं। रिकवरी भरने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने डीएम से जांच कराते हुए गलत तरीके से भेजी गई, रिकवरी को वापस कराने की मांग की है। डीएम शामली रविंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों को बंधक बनाकर किसानों ने लगाए गंभीर आरोप
गलत विद्युत बिल भेजने और लोगों से रिश्वत मांगने के आरोपों के चलते विद्युत विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ रोजाना नए-नए फसाद सामने आ रहे हैं। एक दिन पूर्व भी किसानों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन करते हुए, अफसरों को सांकेतिक रूप से बंधक बनाकर गलत बिल भेजने और किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।