प्रयागराज के सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में अंडरवर्ल्ड डॉन ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव को बड़ी राहत मिली है। बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट ने बरी कर दिया है। बबलू श्रीवास्तव के भांजे संकल्प को भी कोर्ट ने दोषमुक्त करार दिया है।
ये भी पढ़ें- नए कानूनों के साथ पुलिसकर्मियों की चुनौती, ‘ई प्रमाण एप’ से साक्ष्य प्रस्तुत करने में आ रही दिक्कतें
बरेली जेल में बंद है डॉन
जानकारी के अनुसार, बहुचर्चित सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। प्रयागराज के गैंगस्टर एक्ट के स्पेशल जज की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की। बरेली जेल में बंद डॉन बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। इस मामले में अभियोजन की ओर से 21 गवाहों को पेश किया गया था। बता दें कि पंकज महिंद्रा के अपहरण मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव समेत 10 लोग आरोपी बनाए गए थे।
सितंबर 2015 में हुआ था सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा का अपहरण
दरअसल सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा का सितंबर 2015 में अपहरण हो गया था। उस समय बबलू श्रीवास्तव के नाम पर सर्राफा कारोबारी से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में एसटीएफ ने फतेहपुर के एक फॉर्म हाउस से पंकज महिंद्रा को बरामद किया गया था। पुलिस ने 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, ऑल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड भी बरामद किए थे।
क्या है पूरा मामला ?
सर्राफा कारोबारी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली थाना क्षेत्र में सर्राफे की दुकान थी। 5 सितंबर 2015 की रात को दुकान बंद करके कार से घर लौटते समय सर्राफा कारोबारी को अगवा किया गया था। बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। इस दौरान पंकज से फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात के समय छापा मारा, तो पंकज महिंद्रा वहां बंधे हुए पड़े थे।