Maharajganj News- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल की लत ने छोटी बहन को बड़ी बहन का कातिल बना दिया। बता दें, कि मोबाइल पर बात करने से रोकने पर छोटी बहन आगबबूला हो गई और बड़ी बहन की चारपाई की पाटी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर- मां विंध्यवासिनी के पास दो अन्य मंदिरों में बनाए जाएंगे कॉरिडोर, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
बड़ी बहन की पीट-पीट कर हत्या
महाराजगंज में छोटी बहन ने बड़ी बहन की पीट-पीट कर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घर से फरार हो गई। परिजनों को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। घटना के कुछ ही घंटो बाद पुलिस ने छोटी बहन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मां की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सोनिया बरवा गांव का है। यहां रहने वाले मुबारक अली के परिवार में पत्नी शहिदुन निशा के अलावा चार बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है। मुबारक अली की 10 साल पहले ही मौत हो गई थी। शहिदुन चूड़ियां बेच कर परिवार व अपना भरण पोषण करती है। शहिदुन की दो बेटियां अपनी ससुराल रहती हैं। शब्बू की विदाई नहीं होने से वह मां के साथ ही रहती थी। छोटी बहन सरजीना पति से अनबन के चलते ससुराल छोड़ मायके में रह रही है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में रामपथ पर धंसी सड़क का वीडियो फर्जी, अफवाह फैलाने के मामले में 2 सपा नेताओं पर हुआ मुकदमा
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
बताया जा रहा है कि सरजीना अक्सर किसी से मोबाइल पर घंटों बात करती थी। इसको लेकर मां व बड़ी बहन शब्बू उसे मना करती थी। एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुरुवार को शहिदुन चूड़ियां बेचने चली गई। इसी बीच छोटी बहन सरजीना को मोबाइल पर बात करते देख शब्बू ने टोका और मोबाइल लेकर संबंधित नंबर ब्लॉक कर दिया। इसी दौरान आक्रोश में चारपाई की पाटी से शब्बू का सिर फोड़ दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया, कि पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के बाद फरार सरजीना को मिठौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।