मध्य प्रदेश को दहलाने की कोशिश को एटीएस ने नाकाम कर दिया है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। आतंकी को एटीएस ने लोन वुल्फ अटैक की योजना बनाते हुए पकड़ा है। पूछताछ में पता चला है कि फैजान के निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। उसने सुरक्षा बल एवं उनके परिजनों के रेकी करने की बात कबूली है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
सोशल मीडिया पर मिले आपत्तिजनक पोस्ट
आतंकी फैजान के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड मिले हैं, जिसमें पाकिस्तान में चल रहे टेररिस्ट कैंप के वीडियो भी शामिल हैं। वो इन वीडियो और फोटो के माध्यम से ट्रेनिंग लेते पकड़ा गया है। फैजान ने पुलिस को बताया कि वो आतंकी अबू फैजल से प्रेरित है और उससे भी बड़ा आतंकी बनना चाहता था।
आतंकी साहित्य और वीडियो बरामद
इस संबंध में आईजी एटीएस डॉ. आशीष ने बताया कि “मध्य प्रदेश एटीएस ने खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुडे़ आतंकी फैजान को सलूजा कॉलोनी पर दबिश देकर पकड़ा है। उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।”
आईजी एटीएस ने कहा कि “चार सेलफोन, जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, तमाम आतंकी संगठनों के साहित्य और वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें लश्कर, जैश, आईएसआईएस और आईएम के आतंकी संगठन शामिल हैं।”
मध्य प्रदेश एटीएस ने बीते 3 साल में पकड़े कई आतंकी
बता दें कि मध्य प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड द्वारा पिछले तीन सालों के दौरान राज्य में सक्रिय प्रतिबंधित एवं रेडिकल आतंकी संगठनों स्टुडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी), इंडियन मुजाहिदीन (आईएम), पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई), इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस), जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी), हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी), अलसफा, एलडब्ल्यूई (मोइस्ट) की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए इनसे जुड़े कई आतंकियों को पकड़ा जा चुका है।