Ayodhya News- विगत दिनों सोशल मीडिया पर अयोध्या के रामपथ से जुड़ा एक वीडियों वायरल हुआ था। इस वीडियों में नवनिर्मित रामपथ सड़क पर गढ्ढें दिखाए गए थे। पुलिस ने अयोध्या को बदनाम करने की अफवाह फैलाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, इस वीडियों के बाद से अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर सियासत गर्म हो गई थी, विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा था। बता दें, कि जांच में इस वीडियो को फर्जी बताया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
दो सपा नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
बताते चलें, कि इस मामले में दो सपा नेताओं पर मुकदमा लिखा गया है। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव ने बारिश के बाद रामपथ की सड़क पर गढ्ढे होने का वीडियो वायरल किया था। जिसमें दिखाया गया था, कि रास्ते में जा रही महिला सड़क धसने के साथ गड्ढे में चली गई। इसके बाद अयोध्या पुलिस ने अफवाह फैलाने के मामले में दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विपक्ष ने लगाए थे कई गंभीर आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष का आरोप है, कि अयोध्या में 13 किलोमीटर लंबा बना रामपथ बिना किसी मानक के तैयार किया गया है, जिसके चलते बारिश होते ही दर्जनों गड्ढे हो गए हैं। आरोप है, कि 6 माह पूर्व जिस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया, उसकी बाउंड्री वॉल ही गिर गई। इसी प्रकार संसद भवन में अयोध्या को लेकर कई मामले उठाए गए।
यह भी पढ़े- श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों के लिए एक नई पहल, ये सुविधाएं कराई गई उपलब्ध!
दूसरी जगह के वीडियो को बताया गया रामपथ का वीडियो
जिला प्रशासन की जांच में पता चला, है कि अयोध्या को बदनाम करने की साजिश के तहत सोशल मीडिया पर अन्य किसी स्थान की वीडियो को अयोध्या का बताकर वायरल किया गया। जांच में वायरल वीडियो रामपथ का नहीं पाया गया, जिसको लेकर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अवधेश यादव के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।