नई दिल्ली: आज गुरुवार को आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू अपने दो दिवसीय नई दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। TDP प्रमुख की यात्रा आंध्र प्रदेश के सामूहिक विकास के तौर पर देखी जा रही है। नायडू ने दिल्ली में मुलाकातों के क्रम में सबसे पहले पीएम मोदी से भेंट की। इसके बाद वह केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलने पहुंचे।
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक ही दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2 बड़े केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात को देखते हुए दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश तक सियासी हलचल तेज है। साथ ही अभी भी सीएम नायडू का दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकातों का सिलसिला जारी है।
इन मुलाकातों को आंध्र प्रदेश को अधिक से अधिक विकास की योजनाओं का लाभ मिलने के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि, चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह दिल्ली…आंध्र प्रदेश के समुचित विकास को लेकर ही आए हैं।
नायडू ने पीएम मोदी से मुलाकात कर अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर फोटो साझा करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरी एक रचनात्मक बैठक हुई। जिसमें आंध्र प्रदेश के कल्याण और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारा आंध्र प्रदेश, राज्यों के बीच एक शक्तिशाली प्रदेश के रूप में फिर से उभरेगा।
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीडीपी प्रमुख ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि चंद्रबाबू नायडू सभी नेताओं से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश के विकास में सहयोग मांगा है। साथ ही सूत्रों ने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने की स्थिति में नायडू ने राज्य को अधिक आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के चौथी बार सीएम बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ!
सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू गृह आज ही गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।