Moradabad News- मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक सभी लोग रामपुर जिले के रहने वाले थे। दिल्ली से वापस लौटते समय मुरादाबाद के मूंढापांडे पुलिस थाना इलाके में हादसा हुआ है। सभी के शवों को रामपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिलाओं का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसा- सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का विवादों से रहा है पुराना नाता, केयरटेकर ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर आज तड़के सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता सहित 3 बेटों और ड्राईवर की मौत हो गई है। तीनों बेटे अपने माता-पिता को दिल्ली से मुरादाबाद वापस लेके आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कारों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि एक कार स्पीड से उछल कर रॉन्ग साइड में जाकर रोडवेज बस से टकरा गई। सभी रामपुर के रहने वाले थे और दिल्ली से मुरादाबाद वापस आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बड़ा फैसला, DDU ने सभी UG और PG पाठ्यक्रमों को सेमेस्टर प्रणाली में किया स्थानांतरित
सभी के शवों को रामपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने बताया, कि दूसरे घायलों को उपचार के लिए मूंढापांडे सीएचसी पर भेज दिया गया है। जहां उपचार के दौरान कार चालक की मौत हो गई व अन्य तीन महिलाओं का इलाज किया जा रहा है। सभी के शवों को रामपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है, कि अभी लोगों की पहचान नही हो सकी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।