सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। अखिलेश यादव की मौजूदगी में फजलुर्रहमान के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी सपा में शामिल हुए हैं।
बता दें कि फजलुर्रहमान ने 2019 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता था। उन्होंने भाजपा के राघव लखनपाल और कांग्रेस के इमरान मसूद को चुनाव में हराया था। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसको लेकर हाजी फजलुर्रहमान के समर्थकों में खासी नाराजगी थी। हाजी फजलुर्रहमान का सपा में जाना बसपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- योगी के मंत्री अनिल राजभर ने दी राहुल गांधी को नसीहत, कहा- ऐसी भाषा बोलने से सदन का अपमान होता है
पार्षद रहे और मेयर का चुनाव भी लड़ा
हाजी फजलुर्रहमान पार्षद भी रहे हैं। उन्होंने सहारनपुर से महापौर का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए। 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए। हालांकि काफी समय से वो बसपा में ज्यादा सक्रिय नहीं थे।
वेस्ट यूपी से बसपा को एक हफ्ते में लगे दो बड़े झटके
पश्चिमी यूपी में बसपा को एक हफ्ते में दो बड़े झटके लगे हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़े चौधरी विजेंद्र सिंह ने 28 जून को बसपा को अलविदा कह दिया था। अब सहारनपुर से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी बसपा को दूसरा झटका दे दिया है।