इस वर्ष अमरनाथ यात्रा एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई पड़ रहा है। बुधवार को करीब 30 हजार से ज्यादा भक्तों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही 29 जून से शुरू इस यात्रा के जरिए अबतक बीते 5 दिनों में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है।
ये भी पढ़ें- एयर पॉल्यूशन से हर साल मर रहे 33 हजार भारतीय, रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े !
बुधवार तक 1,05,282 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 52 दिनों की है, जिसका समापन 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन होगा। पवित्र गुफा में रोजाना 20 हजार से अधिक शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। यात्रा के पांचवें दिन यानि बुधवार तक 1,05,282 श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। देशभर से आ रहे भक्तों में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भारी उत्साह है। अभी तक फिलहाल मॉनसून की बारिश ने अमरनाथ यात्रा में कोई खलल नहीं डाला है। पिछले साल करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर में मत्था टेका था।
अमरनाथ यात्रा के दौरान रहता है कड़ा सुरक्षा घेरा
जम्मू से कश्मीर तक यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है। प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए पिछले कुछ वर्षों में अहम कदम उठाए हैं। इसमें गुणवत्तापूर्ण आवास, स्वास्थ्य सुविधाएं और विशेषज्ञ चिकित्सा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति शामिल है।
कैसे प्रकट होते हैं बाबा बर्फानी ?
अमरनाथ गुफा में बर्फ की एक छोटी शिवलिंग सी आकृति बनती है, जो लगातार 15 दिनों तक रोज थोड़ी-थोड़ी बढ़ती जाती है। 15 दिन में इस शिवलिंग की ऊंचाई 2 गज से ज्यादा हो जाती है। चंद्रमा के घटने से शिवलिंग का आकार भी घटता है और उसके लुप्त होने पर शिवलिंग भी अंतर्ध्यान हो जाता है।