Lucknow News- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने कहा, कि इसके लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसा- LIU ने अनुमान से अधिक भीड़ आने का दिया था इनपुट, जिला प्रशासन ने रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं लिया
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 20 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के यहां भी पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी घरों में सहजन के पेड़ लगाने का आह्वान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर कोई मां के नाम एक पेड़ जरुर लगाए। इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ- छात्रा पर एसिड फेंकने वाले को पुलिस ने एनकांउटर में किया गिरफ्तार, लखीमपुर का रहने वाला है आरोपी
अभियान चलाकर लोगों को किया जाएगा जागरुक
वन मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने बताया, कि ‘एक पौधा मां के नाम’ लगाने के लिए आम जनता से अपील की जा रही है। इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पूर्व उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया जाए। वृक्षारोपण जन अभियान को सफल बनाने के लिए पौधों को लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा में टेक्नोलाजी का भी प्रयोग किया जाए। वन मंत्री ने कहा, कि पौधरोपण के बाद उसे टी-गार्ड लगाकर सुरक्षित किया जाए तथा स्कूल कालेजों व अन्य खाली जगहों पर पौधरोपण की तैयारी की जाए।