भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में चीन के विदेशमंत्री वांग यी से मुलाकात की है। एस जयशंकर यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिनों के समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। विदेशमंत्री एस जयशंकर इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस हादसा मामला, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी घटना पर जताया दुख!
दरअसल अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन समिट का आयोजन हो रहा है। SCO की 24वीं बैठक का आयोजन 3 से 4 जुलाई तक है। SCO में भारत, चीन, पाकिस्तान और रूस समेत कुल 9 देश हैं। इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में बयान जारी कर बताया कि भारत का जोर सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता का सम्मान, क्षेत्रीय एकता और पर्यावरण सुरक्षा पर है। इस दौरान बीते 20 सालों की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी और आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।
बता दें कि इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिपिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहुंचे हैं।