Kanpur News- 52 करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए उद्यमी नवीन जैन की जेल में 2 दिनों में ही तबियत खराब हो गई। उनको जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया है। बताते चलें, कि महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने कामधेनु सरिया के मालिक और उद्यमी नवीन जैन को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- PM के संबोधन के बीच विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट, मोदी बोले- ‘झूठ फैलाने वालों में सच सुनने की ताकत नहीं’
कार्डियोलॉजी अस्पताल से दूसरे अस्पताल किया गया रेफर
जेल अधीक्षक डॉक्टर बीडी पांडे ने बताया, कि उद्यमी नवीन जैन को जब जेल लाया गया था, तो उसके बाद 24 घंटे के अंदर ही हार्ट से जुड़ी समस्या हो गई थी। उनकी तबीयत खराब होती जा रही थी, जिसके बाद उन्हें जेल से कार्डियोलॉजी अस्पताल भेजा गया। हालांकि, वहां से उन्हें जांच के बाद उर्सला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया, कि नियमानुसार बंदी की तबीयत खराब होने पर उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। उपचार हो जाने के बाद ही उसे वापस जेल में लाया जाएगा।
शुक्रवार को खारिज हुई जमानत अर्जी
जेल अधीक्षक बीडी पांडे के अनुसार हार्ट में दिक्कत के बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें जेल से कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब कार्डियोलॉजी में जांच होने के बाद उनको हार्ट से संबंधित कोई भी गंभीर बीमारी सामने नहीं थी। ट्रैकीकार्डिया यानी हार्टबीट अनियंत्रित होने की शिकायत जरुर थी, जिस पर कार्डियोलॉजी के डॉक्टरों ने दोबारा उसे रेफर कर दिया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। बता दें, कि शुक्रवार को आरोपी की तरफ से प्रभारी स्पेशल सीजेएम आनंदेश सिंह की कोर्ट में जमानत के लिए याचिक डाली गई थी। इनकी जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया गया था।