Hathras News- सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे सीएम ने डॉक्टरों और अधिकारियों को हर संभव इलाज करने के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें, कि हादसे के बाद से सीएम योगी पल-पल की खबर ले रहे हैं। वहीं, दौरे से पहले उन्होंने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से भी बात की थी।
यह भी पढ़ें- हाथरस हादसा- नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के आगरा में होने थे दो बड़े सत्संग, प्रशासन ने अनुमति निरस्त की
अधिकारियों और डाक्टरों को ढिलाई न बरतने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। मृतकों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं। रोते-बिलखते परिजन अपनों के शवों को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। हर तरफ मातम और चीख-पुकार सुनाई दे रही है। वहीं, हादसे के तुरंत बाद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया। आज बुधवार को सीएम योगी हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे और वार्ड में भर्ती घायलों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। अधिकारियों और डाक्टरों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के आदेश दिए।
सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी से की बात
बता दें, कि हाथरस रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से फोन पर बात की। उन्होंने घटना से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारी ली। शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम आवास पर बैठक कर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सीएम ने डीजीपी से फरार बाबा सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए हैं।