Kannauj News- उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एलपीजी किट लगी स्कूली वैन में आग लग गई। गनीमत रही, कि आग लगने से पहले ही बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव है। पुलिस के मुताबिक आग लगने से पहले गांव वालों की मदद से चालक ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।
यह भी पढ़ें- IGRS पर फर्जी निस्तारण रिपोर्ट मिलने पर नाराज हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एलपीजी किट लगी स्कूली वैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल वैन में आग लगने की घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव की है। बताया जा रहा है, कि छिबरामऊ ताजपुर रोड स्थित सीपीएल पब्लिक स्कूल के लिए बच्चे वैन में बैठकर जा रहे थे, तभी वैन में लगी एलपीजी किट में लीकेज होने लगा। गैस की महक से ड्राइवर ने गाड़ी मौके पर रोक दी और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। जैसे ही बच्चे बाहर निकले कार आग का गोला बनकर धूं-धूं कर जलने लगी।
यह भी पढ़ें- खतरे में बसपा का ‘राष्ट्रीय पार्टी’ का दर्जा, समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ले सकता है बड़ा निर्णय!
गांव के लोगों का कहना है, कि वैन में आग लगते ही स्कूली बच्चे चिल्लाने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंचकर लोगों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। अगर यह हादसा गांव के बाहर होता, तो आज बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। एआरटीओ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि मारुति वैन एलपीजी और पेट्रोल दोनों से चलती है। यह मैनपुरी जिला में रजिस्टर्ड है। कन्नौज में एलपीजी का कोई पंप नहीं है। पुलिस के मुताबिक कार को पर्सनल कार्य के लिए खरीदा गया था। आज इमरजेंसी में कुछ बच्चों को लेकर कार आ रही थी, तभी हादसा हो गया। एआरटीओ इज्ज्या तिवारी ने बताया की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।