नई दिल्ली- मॉनसून ने देश के पूरे हिस्से में अपनी दस्तक दे दी है। लेकिन दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अभी भी बारिश की वो झड़ी नहीं लगी, जो गर्मी से निजात दिला सके। मौसम विभाग का मानना है कि आज से राजधानी दिल्ली के आस-पास के इलाकों में राहत की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 7 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली-NCR में अगले 2 दिनों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 1 जुलाई को भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया था लेकिन बादल बरसने के बजाय आसमान में चक्कर ही लगाते रहे। जानकारों का मानना है कि आज से मौसम के मिजाज में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आगे भी बादलों की आंख-मिचौली चलती रहेगी! बारिश आती-जाती रहेगी। IMD के अनुसार , 2 और 3 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश और 4 से 6 जुलाई तक मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके बाद भी तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। आज तापमान में भी काफी कमी आ सकती है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 3 प्वाइंट गिरावट के साथ 33 डिग्री तक आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:- मानहानि मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए ‘राहुल गांधी’, संसद की कार्यवाही का दिया हवाला, जानिए अगली सुनवाई कब!