दिल्ली हाईकोर्ट से अरविन्द केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिल पाई है। हाईकोर्ट ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। सुनवाई करते हुए जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने CBI को जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए ‘राहुल गांधी’, संसद की कार्यवाही का दिया हवाला, जानिए अगली सुनवाई कब!
17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने उन्हें 3 दिन की CBI हिरासत में भेजने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को भी चुनौती दी है। उन्होंने मामले से अपनी रिहाई की भी मांग की। कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और सीबीआई रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका पर सीबीआई को 7 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
सुनवाई के लिए कोर्ट के समक्ष सीबीआई के वकील डीपी सिंह वर्चुअली शामिल हुए। कोर्ट ने केजरीवाल की कानूनी टीम से पूछा कि क्या मामले में जमानत याचिका दायर की गई है। जिसपर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ‘हम याचिका दायर कर सकते हैं, हम हकदार हैं, हम दायर करेंगे, लेकिन अभी तक हमने इसे दायर नहीं किया है।’
इससे पहले सोमवार को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों से दो अतिरिक्त मुलाकात की अनुमति मांगी थी। उन्होंने कोर्ट को जेल अधिकारियों को ये निर्देश देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।