शाहजहांपुर में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने दंपति समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां के कांट थाना क्षेत्र के रामखेड़ा गांव में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर धर्म परिवर्तन करा रहे दंपति और उनके एक साथी को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- जौनपुर में शहाबुद्दीन का शूटर मोनू चवन्नी एनकाउंटर में मारा गया, AK-47 बरामद
महिला और दो पुरुषों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
हिन्दू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष हिमांशु के अनुसार सोमवार की दोपहर में रामखेड़ा गांव में महिला और दो पुरुषों द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार कर लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जानकारी होने पर हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से इन तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों में हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र के चकोटी गांव निवासी रामकृपाल और रामदेवी हैं। जबकि तीसरा आरोपी पचदेवरा के चकराछा गऊटिया गांव का रहने वाला नौरंगलाल है।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।