Jaunpur News- UP-STF और जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सुमित उर्फ मोनू चवन्नी को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस दौरान उसके दो साथी भागने में सफल रहे। मारे गए बदमाश के पास से एक AK-47 रायफल और एक 9 MM पिस्टल और बोलेरो बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने NDA सांसदों को दिया महामंत्र, कहा- आपका प्रथम दायित्व देशसेवा
एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक सूचना मिली थी, कि सुमित उर्फ मोनू चबन्नी और उसके कुछ साथी शाहगंज की तरफ से आ रहे हैं। इसके बाद बदलापुर के पास शाहपुर गौशाला के समीप पीली नदी पुल पर पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस को इसी दौरान एक बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, तो बोलेरो में बैठे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश सुमित उर्फ मोनू चवन्नी को गोली लगी। घायल सुमित उर्फ मोनू चवन्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस दौरान दो अन्य बदमाश भाग निकले।
यह भी पढ़ें- बहोरनलाल मौर्य होंगे MLC उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी, जानिए भाजपा ने क्यों बनाया उम्मीदवार?
अजय पाल शर्मा के मुताबिक, सुमित उर्फ मोनू चवन्नी मऊ जनपद के नरई इमलिया का रहने वाला था। मोनू चवन्नी बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है। जोकि, बिहार के भाजपा सांसद के प्रतिनिधि की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा बलिया जनपद के परशुराम तिवारी और उसके बेटे की हत्या के मामले में भी वांछित था। उन्होंने बताया, कि मोनू चवन्नी पर पूर्वांचल में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 6 मुकदमे हत्या के हैं।
बता दें, कि 23 नवंबर 2014 को बिहार के सीवान में भाजपा सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत भारती की हत्या में सुमित उर्फ मोनू चवन्नी का नाम सामने आया था। सुपारी किलर की तरह काम करने वाले मोनू चवन्नी ने 23 सितंबर 2014 को बलिया के व्यापारी परशुराम तिवारी और उनके बेटे की हत्या कर दी थी।