लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद ने हिंदू समाज विवादित बयान दिया था। इसको लेकर अब भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे नफरत, हिंसा और असत्य की बातें करते हैं।
राहुल गांधी के बयान के बाद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, अब सीएम योगी आदित्यानाथ ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है।
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
सीएम योगी ने राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान को कोड करते हुए एक्स पर लिखा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है। गर्व है कि हम हिंदू हैं! मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी? आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए राहुल जी! आपने आज एक समुदाय को नहीं, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है।
साथ ही सीएम योगी ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। सीए योगी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान इस बात का प्रमाण हैं कि इनको सत्य से कोई वास्ता नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान इन लोगों ने झूठे गारंटी पत्र भराकर, संविधान के प्रति झूठी अफवाह फैलाकर और विदेशी पैसे के दम पर चुनाव को प्रभावित किया। सीएम योगी ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भी अपरिपक्व नेता हैं। कोई अपरिवक्व नेता ही ऐसा वक्तव्य दे सकता है।
हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है।
श्री राहुल गांधी का बयान सत्य से परे है, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसा है… pic.twitter.com/LFHUTzlIfV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024