Lucknow News- लोकसभा चुनाव के बाद से शुरु हुई योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस का असर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में भी दिखने लगा है। विभाग में बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं। चार दर्जन से ज्यादा तबादलों की सूची जारी की गई है, इनमें सेवा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक क्षेत्र प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त), केंद्र प्रभारी और लेखाधिकारी जैसे पद शामिल हैं। बताते चलें, कि चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित को हटाकर उनकी जगह पर जितेंद्र प्रसाद की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन अब 15 जुलाई तक होंगे
बदले गए लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक व दो अन्य
बताते चलें, कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने काफी समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों को हटा दिया है। लखनऊ के चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित का मुरादाबाद जबकि, लखनऊ के ही दो स्टेशनों पर तैनात महिला केंद्र प्रभारियों को अयोध्या और कानपुर में तबादला कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने क्रूड ऑयल पर बढ़ाया विंडफॉल टैक्स, नई दरें हुईं प्रभावी
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
केंद्र प्रभारी राधा प्रधान को लखनऊ क्षेत्र से हटाकर कानपुर क्षेत्र भेज दिया गया है। केंद्र प्रभारी शीवा रिजवी को लखनऊ क्षेत्र से हटाकर अयोध्या क्षेत्र में तैनाती दे दी गई है। केंद्र प्रभारी संजीत गुप्ता को लखनऊ क्षेत्र से हटाकर अयोध्या क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है। हाथरस डिपो में तैनात यातायात अधीक्षक आरिफ सिद्दीकी को लखनऊ क्षेत्र में तैनाती दी गई है। प्रयागराज क्षेत्र के यातायात अधीक्षक अभिनव सोनकर को आजमगढ़ भेजा गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त अजय सिंह को परिवहन निगम मुख्यालय से हटाकर अयोध्या क्षेत्र का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त बनाया गया है। आगरा क्षेत्र में तैनात सेवा प्रबंधक अनुराग यादव को मुरादाबाद क्षेत्र का सेवा प्रबंधक बना दिया गया है। इसी तरह तमाम अधिकारियों का एक जनपद से दूसरे जनपद में तबादला किया गया है। ये सभी अधिकारी पिछले कई सालों से एक ही जनपद में तैनात थे।