Lucknow News- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली पाने के अवसर को 15 दिन और बढ़ा दिया है। अब फ्री बिजली के लिए किसान 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बताते चलें, कि अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून थी, लेकिन अब 15 दिन समय और बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- IAS अमित किशोर को बनाया गया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का निजी सचिव, आइए जानते हैं इनके बारे में…
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को राहत देते हुए फ्री बिजली पंजीकरण के समय में 15 दिनों की बढ़ोत्तरी की है। पंजीकरण से छूट गए किसानों के लिए सरकार ने यह अवधि बढ़ाकर उन्हें राहत दी है। हालांकि, उपभोक्ता परिषद की तरफ से निजी नलकूप वाले किसानों के लिए पंजीकरण की तिथि दो माह तक बढ़ाने के डिमांड की गई थी।
बता दें, कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निजी नलकूप का इस्तमाल करने वाले किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है। इसके लिए किसानों को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। प्रदेश के 13 लाख किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। अभी तक सिर्फ 90 हजार किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इस योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम समय सीमा 30 जून थी, आखिरी समय में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 15 दिन की अवधि और बढ़ाकर किसानों को राहत प्रदान की गई है। ऐसे में इस योजना का लाभ बचे हुए 12.10 लाख किसान ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में एक मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म, सभी सदस्यों ने जताई खुशी
uppcl_org पर करें रजिस्ट्रेशन
किसानों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए uppcl-org पर या फिर किसी भी विभागीय काउंटर या दफ्तर में जाकर संपर्क करना होगा। नलकूप की मुफ्त बिजली के लिए मीटर होना अनिवार्य है। 10 हार्स पावर तक 140 यूनिट/किलोवाट प्रति माह तक 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसी तरह 140 यूनिट/ किलोवाट प्रति माह से अधिक उपयोग करने पर अतिरिक्त खपत का टैरिफ के अनुसार पूर्ण भुगतान उपभोक्ता को करना होगा।