मुगलकाल में आक्रांताओं के दबाव के चलते अपना धर्म परिवर्तन करने वाले हिंदू अब समय रहते दोबारा से अपनी जड़ों को तलाशते हुए सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं। इसी क्रम में चंदौली के बिछिया जगदीशसराय गांव के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपनाया।
वाराणसी के मंदिर में हिंदू धर्म स्वीकारा और नया नामकरण किया
वाराणसी के भोजूबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परिवार के सभी सदस्यों ने हिंदू धर्म स्वीकार करते हुए अपना नया नामकरण भी किया। सनातन अपनाने के बाद परिवार के मुखिया अजहरुद्दीन ने अपना नाम डब्लू सिंह, पत्नी रिजवाना ने अपना नाम गुड़िया सिंह और बेटे ने अपना नया नाम राज सिंह रखा।
सनातन धर्म में वापसी पर पूरे परिवार ने जताई खुशी
हिंदू धर्म में घर वापसी के बाद परिवार के मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ ‘डब्लू सिंह’ ने कहा कि मुगल काल में उनके पूर्वजों को जबरन इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था। पीढ़ियों से हमारा झुकाव सनातन हिन्दू धर्म में था। हम और हमारा पूरा परिवार होली, दिवाली और दशहरे का पर्व मनाते आ रहे हैं। सही समय पर हमने सनातन धर्म में वापसी की है। इसपर हमें गर्व है।
उधर, अजहरुद्दीन उर्फ डब्लू सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।