हैदराबाद की इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी MIC इलेक्ट्रॉनिक्स को भारतीय रेलवे की ओर से इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम के लिए फ्रेश रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिल गई है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे कोचों में इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम के लिए नए रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि एक्सचेंज को दिए गए लेटर के अनुसार, कंपनी को EOG टाइप LHB AC और NAC कोच के लिए इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम के लिए मंजूरी मिली है।
1 वर्ष में 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न-
MIC इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने करीब 1 वर्ष में 278 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 150 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला। 3 महीने में कंपनी के शेयर 118 फीसदी तक बढ़े हैं। मौजूदा समय में इसका मार्केट-कैप 1,913.52 करोड़ रुपए है। अभी हाल ही में 26 जून को कंपनी द्वारा ऐलान किया गया जिसमें उसे 3 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के रतलाम डिवीजन से कंपलीशन लेटर मिला है। उस दिन भी इस ऐलान के बाद MIC इलेक्ट्रॉनिक्स पर 5% का अपर सर्किट लगा था और शेयर 74.66 रुपए पर बंद हो गया था।
इस प्रोजेक्ट में इंदौर में कोडल आधार पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड की 5 लाइनों को बदलना शामिल था। इसने NMH PF 02 पर नए CGS बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और विदेश मंत्रालय के तहत 33 स्टेशनों पर GPS घड़ियां भी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 7 स्टेशनों पर ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, 4 स्टेशनों पर एक नजर में डिस्प्ले बोर्ड और 67 स्टेशनों पर एनालॉग/GPS घड़ियां बदलीं थीं। बता दें कि MIC इलेक्ट्रॉनिक्स LED वीडियो डिस्प्ले, हाई-लेवल इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकॉम इक्विपमेंट्स और टेलीकम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में एक ग्लोबल लीडर है।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: NTA ने जारी किए NEET-UG री-एग्जाम के नतीजे, 1563 में से 813 छात्रों ने दी थी दोबारा परीक्षा