ब्रिटेन में 4 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले वहां के नेता,, हिंदुओं को खुश करने में जुटे हैं। ब्रिटेन की कुल आबादी में शामिल 10 लाख हिंदुओं को लुभाने के लिए प्रमुख दलों के बड़े नेता मंदिरों का रुख कर रहे हैं। पहले ऋषि सुनक और अब लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने भी मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए।
ये भी पढ़ें- नकली भूटानी शरणार्थी मामले में एक और गिरफ्तारी, भारत ने प्रमुख आरोपी को पकड़कर नेपाल को सौंपा
ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर के लिए ये चुनाव बेहद अहम
दरअसल ये चुनाव न सिर्फ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए बल्कि विपक्षी लेबर पार्टी के लिए भी काफी अहम माना जा रहे है। इसके लिए ये दोनों ही हिंदुओं को साधने में लगे हैं। जहां एक दिन पहले प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हिंदू मंदिर पहुंचे थे, वहीं अब प्रधानमंत्री पद के लिए मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर भी हिंदू मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने लंदन के किंग्सबरी के स्वामीनारायण मंदिर जाकर दर्शन किया और जयकारा लगाया।
इससे पहले ऋषि सुनक नेसडेन में BAPS स्वामीनारायण मंदिर गए थे। उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और लोगों से मिलकर हिंदू होने के नाते खुद को भाग्यशाली बताया।
ब्रिटेन में जारी हुआ था हिंदू घोषणापत्र
इससे पहले ब्रिटिश हिंदू संगठनों के एक समूह ने आम चुनावों से पहले हिंदू घोषणापत्र जारी किया था। 32 पेज के इस घोषणापत्र में निर्वाचित प्रतिनिधियों से हिंदू पूजास्थलों की रक्षा करने और हिंदुओं के प्रति नफरत से निपटने के लिए कदम उठाने की मांग की गई थी। इस घोषणापत्र में कुल 7 मांगें की गई हैं।
घोषणापत्र में हिंदू हेट-क्राइम की घटनाओं को धार्मिक नफरत की तरह पहचानना और ऐसे लोगों को सजा देना, पूजा स्थलों को सुरक्षा देना और मंदिरों के लिए सरकारी फंडिंग, हिंदुओं की मान्यताओं को अगली पीढ़ी तक ले जाने के लिए फेथ स्कूल्स तैयार करवाना, सरकार और सार्वजनिक स्थलों पर हिंदुओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना, पुजारियों से जुड़े वीजा के मामलों को सुलझाना, सामाजिक सेवाओं में हिंदुओं को शामिल करना, धार्मिक मान्यताओं को पहचानना और उन्हें प्रोटेक्ट करना है।
बता दें कि साल 2021 की जनगणना के अनुसार, ब्रिटेन में 10 लाख से ज्यादा हिंदू आबादी है। वहां ईसाई और मुस्लिमों के बाद हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।