Prayagraj News- मुंबई से यूपी के प्रयागराज के गांव जगदीशपुर के प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट के बैंक खाते में संदिग्ध रुपए आने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने उसे हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। जांच टीम ने प्रधान के अलावा दो अन्य लोगों के घरों में भी रेड डाली है। फिलहाल टीम ने सभी को हिदायत दे कर छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों का बोलबाला, डिजिटल अरेस्ट कर के खाली कर रहे बैंक खाता
बताते चलें, कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से 50 किलोमीटर दूर लालापुर पुलिस थाना है। इलाके में जगदीशपुर नाम का गांव है। रविवार को एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट को हिरासत में लिया। जांच टीम ने घंटों उससे पूछताछ की। एनआईए की टीम में शामिल अफसरों की टीम ने ग्राम प्रधान से कई सवाल किए और उनके मोबाइल फोन की भी जांच गई। फिलहालरकफ-प एनआईए की टीम ने कई घंटे की पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान को हिदायत देकर छोड़ दिया है। उसके बाद टीम ने यमुनापार के घूरपुर इलाके में भी दो अन्य स्थानों पर रेड मारी।
पुलिस के मुताबिक एनआईए ने ग्राम प्रधान के खाते में ट्रांसफर हुई एक रकम से जुड़ी जानकारी ली है। ग्राम प्रधान के खाते में पिछले दिनों ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम के बारे में टीम ने पूछताछ की है। पुलिस का कहना है, कि जगदीशपुर गांव की रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ मुम्बई में रह रही है। उसी महिला के घरवालों के नाम पर प्रधान के खाते में रकम भेजी गई थी, जिसे उन्होंने खाते से निकालकर उस परिवार को दे दिया था। जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। उसी ऑनलाइन रकम ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी एनआईए ने ग्राम प्रधान से ली है।
एडीसीपी यमुना नगर अभिजीत कुमार ने बताया, कि एनआईए की टीम रविवार को किसी केस से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए प्रयागराज आई थी, जिसके बारे में ज्यादा जानकारी एनआईए के अफसरों के पास ही है।