जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमला मामले में NIA की टीम ने राजौरी में छापेमारी की कार्रवाई की है। इसके तहत जांच एजेंसी ने हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े 5 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास में ले रही भाग, अब दुश्मन देशों की खैर नहीं!
9 जून को रियासी में बस पर हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि बीते महीने 9 जून को रियासी के पौनी इलाके में एक बस पर आतंकियों ने हमला किया था। जब ये बस शिव खोरी से कटरा जा रही थी, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी, जिसमें एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी। रियासी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 15 जून को जांच अपने हाथ में ली थी। इसी को लेकर NIA ने ये छापा मारा है।
इस मामले में NIA ने शुरू की थी जांच
गृह मंत्रालय के आदेश पर बस पर हुए आतंकी हमले की जांच NIA ने शुरू की थी। गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ हाकिन दीन ने राजौरी की इन जगहों की तरफ इशारा किया था। NIA जांच के मुताबिक, हाकम ने आतंकियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था। इस मामले में NIA जांच के दौरान ली गई तलाशी में आतंकियों के संबंधों को दर्शाने वाली कई चीजें जब्त की गईं हैं। आतंकी साजिश का खुलासा करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में हुए थे कई खुलासे
जांच में पता चला था, कि हाकम खान ने न सिर्फ आतंकियों को शरण दी थी, बल्कि उनकी गतिविधियों में भी मदद की थी। जांच के दौरान पूछताछ में उसने बताया कि 3 आतंकी उसके घर पर ठहरे हुए थे। उसने बताया था कि आतंकियों ने उसे 6,000 रुपए भी दिए थे, जो बरामद कर लिए गए हैं।