मनोरंजन- प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 191.5 करोड़ रुपए की कमाई करने के बाद, नाग अश्विन की साई-फाई फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बेहतरी की ओर बढ़ रही है। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद, शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने भारत में तीसरे दिन 67.10 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि कल्कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन भारत में 57.60 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 298 करोड़ रुपए की कमाई की।
इसी के साथ फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 415 करोड़ हो गया है। वहीं तीसरे दिन के शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले शनिवार को 67.10 करोड़ रुपए कमाए। जिससे तीन दिन की कुल कमाई 220 करोड़ रुपए हो गई।
जानिए ‘कल्कि 2898 एडी’ की डे-वाइज कमाई-
पहले दिन- 191.5 करोड़ वर्ल्डवाइड, 95 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 21 करोड!
दूसरे दिन- 107 करोड़ वर्ल्डवाइड, 54 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 18 करोड़!
तीसरे दिन- 116 करोड़ वर्ल्डवाइड, 64.5 करोड़ घरेलू, हिंदी बेल्ट में 26 करोड़!
वैजयंती मूवीज ने 600 करोड़ रुपए के बजट में ‘कल्कि 2898 एडी’ बनाई। जिसके बाद इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। प्रभास के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे कलाकारों ने अपना खास रोल प्ले किया है। साथ ही दिशा पटानी, पसुपति, शोभना, अन्ना बेन भी फिल्म का हिस्सा हैं। वहीं फिल्म के सरप्राइज फैक्टर एसएस राजामौली, विजय देवरकोंडा, राम गोपाल वर्मा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर हैं जिन्होंने इस फिल्म में कैमियो किया है।
यह भी पढ़ें:- जानिए शाहरुख और सलमान में बेहतर कौन, बॉलीवुड के इस विलेन ने कर दिया बड़ा खुलासा!