नई दिल्ली- भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स के रेट में बढ़ोत्तरी कर रही हैं। अभी हाल ही में देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी JIO ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए टैरिफ प्लान महंगे करने का ऐलान किया था। JIO ने अपने टैरिफ प्लान्स को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की है। ये कीमते 3 जुलाई 2024 से सक्रिय हो जाएंगी। वहीं इसके बाद जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी भारती AIRTEL ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की।
AIRTEL की बढ़ी हुई दरें भी 3 जुलाई से ऐक्टिव हो जाएंगी। AIRTEL और JIO ने पहले ही अपनी कीमतों में 10% से 27% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। लोग इस झटके से उभर ही रहे थे कि उन्हें एक और ऐसा ही झटका लगा है। इस बार यह झटका टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी VI ने दिया है। जिससे अब टैरिफ प्लान्स की दर बढ़ाने वाली कंपनियों कि लिस्ट में VI का नाम भी शामिल हो गया है। VI ने भी 4 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने प्लान्स में 10% से 23% तक की बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है।
जानिए VI प्लान्स की नई कीमतें-
VI ने सबसे सस्ते 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत में 11% बढ़ोतरी की है। जो अब 179 रुपए के बजाय 199 रुपए का हो गया है। इसी तरह कंपनी ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 1.5 GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत 719 रुपए से बढ़ाकर 859 रुपए कर दी है। साल भर की वैलिडिटी वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी 21% बढ़ाकर 2899 रुपए से 3499 रुपए कर दी गई है। हालांकि, कंपनी ने 365 दिन की वैलिडिटी वाले 24 GB डेटा वाले प्लान की कीमत नहीं बढ़ाई है।
ये प्लान अभी भी 1799 रुपए का ही रहने वाला है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है, लेकिन यहां मोबाइल रिचार्ज की कीमतें दुनियाभर में सबसे कम हैं.। दरअसल, JIO ने यूजर्स को लुभाने के लिए कम कीमतों की रणनीति अपनाई थी। जिससे बाकी कंपनियों को भी अपनी कीमतें कम रखनी पड़ीं। 2021 के बाद से कंपनियों ने अपनी रिचार्ज कीमतों में तो बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन अब 3 साल बाद रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सरकार ने बेटियों के लिए खोला खजाना, अब मेडिकल व इंजीनियरिंग मुफ्त शिक्षा देने की तैयारी